संपादक

विनोद पाण्डेय

शिक्षा– मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेसन

लेखन विधा– गीत, छंद,व्यंग्य,कहानी,गजल एवं लघुकथा इत्यादि

प्रकाशित पुस्तकें– एक शीशी गुलाब जल(गीत संग्रह), बम बम भोले  (व्यंग्य संग्रह), चश्मा लगा के (घनाक्षरी संग्रह) सहित कई साझा संग्रह। देश के प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रचनाओं का प्रकाशन ।

साहित्यिक उपलब्धियाँ– आकाशवाणी सहित कई स्थानीय एवं राष्ट्रीय टी वी चैनलों पर काव्य प्रस्तुति एवं सैकड़ों से अधिक कवि सम्मेलनों में पाठ। न्यूज़ 18 इंडिया के चर्चित शो  ‘ लपेटे में नेताजी’ में कई बार प्रस्तुति तथा न्यूज़ 24 , न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया, समाचार प्लस , जिया न्यूज़ , एफ एम न्यूज़ जैसे कई चैनलों पर काव्य पाठ। दिल्ली एवं आसपास के कई संस्थाओं में काव्य प्रचार- प्रसार में सक्रिय । नई पहल संथा के बैनर तले नोएडा में पिछले 7 साल से अधिक सक्रिय । जापान हिन्दी कल्चरल सेंटर के मानद सदस्य , अंतरराष्ट्रीय हिन्दी पत्रिका ‘हिन्दी की गूँज के संपादक । बेव पोर्टल साहित्य समाचार के संथापक के रूप में कार्यरत।

सम्मान व पुरस्कार –  विश्व हिन्दी सचिवालय द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता  2013 में  भारत की ओर से प्रथम पुरस्कार । स्व0  सुरेन्द्र दुबे युवा हास्य गौरव सम्मान (2020)। पंडित तिलक राज शर्मा स्मृति सम्मान -2021  । इन सबके अतिरिक्त अनेक कवि सम्मेलनों  और काव्य गोष्ठियों में पुरस्कृत और सम्मानित ।

संप्रति – एक बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेर कंपनी में टीम लीडर के रूप में कार्यरत

Loading